जमुई: पुलिस ने 828 बोतल अवैध शराब बरामद की, तस्कर फरार

जमुई: शराबबंदी वाले बिहार में शराब बरामद,पुलिस देखते ही मोके से कारोबारी  फरार.. | Bihar News Live

बिहार के जमुई जिले में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए अवैध शराब का कारोबार जारी था, जिसे गिद्धौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बेनकाब कर दिया। नवादा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 828 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की। तस्कर रणधीर राम इस कारोबार को अपने दादा सुखदेव राम के घर से चला रहा था। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के दौरान वह फरार हो गया।

गुप्त सूचना के आधार पर छापा

गिद्धौर पुलिस को खबर मिली थी कि नवादा गांव में बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है। इस सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सतीश सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। तलाशी के दौरान सुखदेव राम के घर के पीछे पुआल के नीचे 32 कार्टन और एक बोरा विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पुआल के ऊपर कंबल और चादर डालकर शराब को छिपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो।

828 बोतल शराब जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस को 375 एमएल की कुल 828 बोतल शराब मिली, जिसमें:

  • रॉयल स्टैग (Royal Stag) – 696 बोतल (29 कार्टन)
  • इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue) – 72 बोतल (3 कार्टन)
  • रॉयल स्टैग (अलग से बोरी में) – 60 बोतल

तस्कर के खिलाफ कार्रवाई जारी

पुलिस के अनुसार, रणधीर राम अपने दादा के घर का उपयोग शराब तस्करी के लिए करता था। वह चोरी-छिपे शराब की सप्लाई करता था और इलाके में अवैध कारोबार चला रहा था। छापेमारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्कर की तलाश में छानबीन तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *