गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन में आइसक्रीम विक्रेता से मोबाइल लूट, बदमाशों ने फोन कर मांगा लॉक
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मंगलवार रात एक आइसक्रीम विक्रेता का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज गति से भाग निकले। पीड़ित ने पास के एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल किया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि बदमाशों ने कॉल रिसीव कर लिया। पीड़ित ने उनसे मोबाइल लौटाने की गुहार लगाई, लेकिन बदमाशों ने एक शातिराना तरीका अपनाया। उन्होंने कहा कि वे मोबाइल लौटा देंगे, लेकिन पहले फोन का लॉक बताना होगा। बदमाशों ने झांसा दिया कि उन्होंने एक साथी पकड़ लिया है और यह साबित करने के लिए कि फोन उसी का है, लॉक कोड बताना जरूरी है। पीड़ित ने जब लॉक बताने से इनकार किया तो बदमाशों ने कॉल काट दिया और फोन बंद कर दिया।
घटना के बाद आइसक्रीम विक्रेता ने कविनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।