डंपर की टक्कर से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 4 महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल, 6 की हालत गंभीर

चित्रकूट जिले में मजदूर सवार पिकअप गाड़ी को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है। घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बरुआ गांव के पास हुई है।
डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में 20 से ज्यादा मजदूर सवार थे। सभी मजदूर प्रयागराज महाकुंभ में सफाई का कार्य करने गए थे। प्रयागराज से लौटते वक्त बड़ा हादसा हो गया। सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं।
चित्रकूट में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे मजदूर
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 20 से अधिक मजदूर सवार थे, जो प्रयागराज महाकुंभ में सफाई कार्य करने गए थे। घटना उस समय हुई जब वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे। अचानक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है और घायलों के इलाज में कोई कमी न होने का आश्वासन दिया है।