Chandauli News: सीबीआई का छापा, नौ लोको पायलट गिरफ्तार, मैरिज लॉन पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

Chandauli News: सीबीआई का छापा, नौ लोको पायलट गिरफ्तार, मैरिज लॉन पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित राज मैरिज लाॅन में सोमवार की देर रात सीबीआई की टीम ने छापा मारकर नौ लोको पायलट को पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार, ये सभी प्रमोशन की परीक्षा के लिए लॉन में ठहरे हुए थे। इन लोगों को पीडीडीयू नगर रेलवे में तैनात एक कर्मचारी ने ठहराया था।

आरोप है कि परीक्षा पास कराने के नाम पर लोको पायलट से लाखों रुपये वसूले गए थे और प्रमोशन के पेपर भी उपलब्ध करा दिए गए थे।

फिलहाल, सीबीआई की टीम सभी को मुगलसराय कोतवाली लेकर गई है और उनसे पूछताछ कर रही है।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, लोको पायलट से इंस्ट्रक्टर लोको पायलट की प्रमोशन परीक्षा तीन दिन बाद पीडीडीयू नगर में होनी है।

सोमवार की देर रात पांच बाइकों से सीबीआई की टीम के 10 सदस्य राज मैरिज लाॅन पहुंचे।

इसके बाद लाॅन में ठहरे सभी लोको पायलट को धर दबोचा। छापे से पहले कोतवाली पुलिस और पीएसी बुलाई गई ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके। इस मामले में पुलिस-प्रशासनिक और रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं

सीबीआई की टीम पकड़े गए लोगों से कोतवाली में पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि गड़बड़ी की पुष्टि के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद सीबीआई की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *