बिहार के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से 14 नाबालिग लड़कियां मुक्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया  - news4bihar

 

बिहार के सारण जिले में परसा, अमनौर और गड़खा के विभिन्न ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई पुलिस के सहयोग से मुक्ति मिशन फाउंडेशन, रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन (पश्चिम बंगाल) और नारायणी सेवा संस्थान (छपरा) द्वारा की गई। इस दौरान एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के सहयोगी पिंटू कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य संचालक मौके से फरार हो गए।

 

गिरफ्तार सहयोगी परसा के रहने वाले हैं और बरामद लड़कियां पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की हैं। पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों का जबरन डांस करवाया जाता था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। उन्हें बिना आराम दिए लगातार स्टेज पर नचाया जाता था। कई बार वे संचालकों से शिकायत भी करती थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी।

 

रेस्क्यू टीम ने परसा मस्ती चौक के मोहम्मद राशिद के ऑर्केस्ट्रा से चार, अमनौर थाना क्षेत्र के पैंगा गांव के धमाल ऑर्केस्ट्रा से चार, और गड़खा थाना क्षेत्र के धर्मबागी में स्टार एवं भारत ऑर्केस्ट्रा से छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया।

 

ऑर्केस्ट्रा में शोषण और तस्करी का मामला

 

सारण जिले के विभिन्न ऑर्केस्ट्रा समूहों में नाबालिग लड़कियों को बुलाकर शोषण किया जाता है। वे पश्चिम बंगाल के सियालदह, न्यू जलपाईगुड़ी, 24 परगना और उत्तर प्रदेश के जौनपुर, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर की रहने वाली हैं। कई बार माता-पिता ही पैसे के लालच में अपनी बेटियों को ऑर्केस्ट्रा में भेजते हैं, लेकिन उन्हें वादे के मुताबिक पैसा नहीं मिलता।

 

बालिका गृह में भेजी जाएंगी लड़कियां

 

पुलिस ने बताया कि सभी लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और फिर उन्हें बालिका गृह में रखा जाएगा। इसके बाद उनके परिवार वालों से संपर्क कर घर भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

 

सारण में 50 से अधिक ऑर्केस्ट्रा सक्रिय

 

जानकारी के मुताबिक, छपरा, सिवान और गोपालगंज में करीब 200 से अधिक ऑर्केस्ट्रा संचालित हो रहे हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल की लड़कियां काम करती हैं।

 

मुक्ति मिशन फाउंडेशन के अक्षय पांडे ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की सूचना देने के लिए कोई भी व्यक्ति 9971410614 पर कॉल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *