Uttarakhand News: महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत

Uttarakhand News: महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की सनातन संस्कृति, आस्था और अध्यात्म का महापर्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है और इस बार के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड में 2025 में प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ को भी भव्य और सुव्यवस्थित बनाने पर जोर दिया।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान उत्तराखंड सरकार पूरी सहायता प्रदान करेगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

कार्यक्रम में धार्मिक गुरु, संत महात्मा और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुंभ आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं और तैयारियों की भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक, स्वच्छता अभियान और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *