बेगूसराय में देव ज्वेलर्स पर फायरिंग और लूट की कोशिश, मौके पर पहुंचे एसपी

Bihar Crime: बेगूसराय के PP ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 40 लाख की लूट, गोलीबारी  में दो बदमाश घायल - begusarai daylight robbery jewelry shop owner fires at  robbers injures two Bihar lclar - AajTak

 

 

 

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड पर मंगलवार सुबह एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का प्रयास किया गया। देव ज्वेलर्स में चार नकाबपोश बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और अचानक हथियार निकालकर माहौल को दहशत में डाल दिया। लूट की कोशिश के दौरान हंगामा मचने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

 

पुलिस कर रही जांच

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी मनीष स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरे मामले की निगरानी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

 

क्या दुकान से लूट हुई?

फिलहाल, दुकान से कितनी लूटपाट हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ सामान रास्ते में गिर जाने की भी सूचना है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *