बेगूसराय में देव ज्वेलर्स पर फायरिंग और लूट की कोशिश, मौके पर पहुंचे एसपी
बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड पर मंगलवार सुबह एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का प्रयास किया गया। देव ज्वेलर्स में चार नकाबपोश बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और अचानक हथियार निकालकर माहौल को दहशत में डाल दिया। लूट की कोशिश के दौरान हंगामा मचने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी मनीष स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरे मामले की निगरानी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
क्या दुकान से लूट हुई?
फिलहाल, दुकान से कितनी लूटपाट हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ सामान रास्ते में गिर जाने की भी सूचना है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।