पत्नी का खुलासा: 20 साल की उम्र में पति बना डॉक्टर, फर्जी डिग्री देख रह गई हैरान, सीएमओ से की शिकायत

मथुरा के एक निजी हॉस्पिटल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कार्य कर रहे चिकित्सक पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी है। विवाहिता ने सीएमओ को डिग्री की प्रमाणिकता जांचने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। सीएमओ ने महिला के पत्र पर डिग्री जारी करने वाले कॉलेज को पत्र भेजा है।
वृंदावन की गौशाला नगर निवासी गरिमा अग्रवाल ने सीएमओ को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित मडौला कीरतपुर निवासी डॉ. राहुल सारस्वत से 24 अप्रैल 2012 में प्रेम विवाह हुआ था। इसके बाद 17 जुलाई 2013 को दोनों के परिजन के आशीर्वाद से पूरी रीति रिवाज से विवाह हुआ। विवाह में उनके पिता ने 11.50 रुपये खर्च किए। शादी के बाद उन्होंने दो पुत्रों को जन्म दिया। बड़ा बेट कृशांग (9) और देवांश (6) है।