नोएडा एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर FIR, पुलिस लेगी सख्त एक्शन

Noida Expressway New Traffic Rule for commercial Vehicles check all  details| Noida Expressway New Traffic Rule: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलाते हैं  गाड़ी तो रहे सावधान, इस गलती की वजह से देना पड़

नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाते समय अगर आप भी रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर रहे हैं, तो अब इस आदत को छोड़ दें, क्योंकि यह आपको भारी पड़ सकता है। पुलिस न केवल चालान काटेगी, बल्कि अब आपके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार, रॉन्ग साइड वाहन चलाने से सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है, खासकर जब कुछ लोग तेज गति से गाड़ी चलाते हैं। अब ऐसे नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हाईस्पीड रूट्स पर भी होगी सख्ती

आईटीएमएस कैमरों में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पहले यह नियम सभी एक्सप्रेसवे पर लागू होगा और बाद में हाईस्पीड रूट्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किन धाराओं में दर्ज होगा केस?

रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर BNS धारा 125 (लापरवाही से ऐसा कार्य जिससे दूसरों की जान को खतरा हो) और धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लोगों को किया जाएगा जागरूक

पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50% तक कम करना है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सबसे अधिक रॉन्ग साइड ड्राइविंग होती है, जिस पर अब निगरानी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, पुलिस सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के नियमों का पालन करवाने के लिए भी अभियान चलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *