पटना: चारमीनार अपार्टमेंट के पांच फ्लैटों में चोरी, लाखों के गहने और नकदी गायब

50a34a5_bhiwadi-robbery-live-video_625x300_24_August_24

पटना में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। रिटायर्ड डॉक्टर, प्रोफेसर समेत पांच फ्लैटों में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 स्थित चारमीनार अपार्टमेंट में हुई, जहां रात के अंधेरे में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

कैसे हुई वारदात?
घटना तड़के करीब ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने सुनियोजित तरीके से अपार्टमेंट में घुसकर बंद फ्लैटों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में आए चोर A ब्लॉक के रास्ते अपार्टमेंट में घुसे और B व D ब्लॉक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। A ब्लॉक के फ्लैट नंबर 104 में आशुतोष कुमार का फ्लैट है, जो बरहिया के एक कॉलेज में पदस्थापित हैं। वहीं, B ब्लॉक के फ्लैट नंबर 301 में स्वर्गीय प्रमोद जी का घर है, जहां भी चोरों ने हाथ साफ किया। इसके अलावा, D ब्लॉक के तीन अन्य फ्लैटों में भी चोरी की गई।

स्थानीय लोग नाराज, पुलिस गश्ती पर सवाल
चारमीनार अपार्टमेंट की प्रेसिडेंट स्नेहलता देवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अपार्टमेंट के पास ही कदमकुआं थाना है, लेकिन इलाके में पुलिस गश्ती नहीं होती। इसी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलने के बाद कदमकुआं थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि पांच फ्लैटों में चोरी की घटना हुई है, लेकिन अब तक किसी भी पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी और चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि ऐसे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *