पड़ोसी ने पूर्व सैनिक के बेटे से विदेश में नौकरी का झांसा देकर ₹2.09 लाख की ठगी की
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी ने 2.09 लाख रुपये की ठगी की। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि ठाकुरपुर, उम्मेदपुर निवासी सेना से सेवानिवृत्त किशन चंद ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उनके पड़ोसी नितिन गुरुंग ने उनके बेटे विपिन कुमार को विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।
नितिन ने दावा किया कि उसे खुद विदेश में नौकरी का अनुभव है और उसने कई लोगों को विदेश में नौकरी दिलाई है। इस विश्वास के चलते फरवरी 2024 में किशन चंद ने नितिन को 2.09 लाख रुपये और विपिन के दस्तावेज सौंपे। लेकिन, नितिन ने न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।