पड़ोसी ने पूर्व सैनिक के बेटे से विदेश में नौकरी का झांसा देकर ₹2.09 लाख की ठगी की

नौकरी का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी, जानिए ऐसी धोखाधड़ी से कैसे करें  बचाव - Army Job Scam Alert how to protect yourself from such frauds

 

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी ने 2.09 लाख रुपये की ठगी की। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि ठाकुरपुर, उम्मेदपुर निवासी सेना से सेवानिवृत्त किशन चंद ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उनके पड़ोसी नितिन गुरुंग ने उनके बेटे विपिन कुमार को विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।

 

नितिन ने दावा किया कि उसे खुद विदेश में नौकरी का अनुभव है और उसने कई लोगों को विदेश में नौकरी दिलाई है। इस विश्वास के चलते फरवरी 2024 में किशन चंद ने नितिन को 2.09 लाख रुपये और विपिन के दस्तावेज सौंपे। लेकिन, नितिन ने न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *