आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती का किया शोषण, बनाई अश्लील वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल

 

रुड़की: सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, फिर की ब्लैकमेलिंग

पीड़िता ने एसपी देहात को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान नजीबाबाद निवासी वकार से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और वकार ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अपने दो साथियों की मदद से अश्लील वीडियो भी बना ली।

 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की पैसों की मांग

आरोपी वकार और उसके साथी अमन व अरहान ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और पैसों की मांग भी की। नगद और ऑनलाइन माध्यम से युवती से हजारों रुपये ठग लिए गए।

 

रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील वीडियो

एक जनवरी 2025 को आरोपियों ने पीड़िता को धमकाकर रुड़की बुलाया और कलियर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान युवती का जीजा वहां पहुंच गया और विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। गुस्से में आकर आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो उसके एक रिश्तेदार के व्हाट्सएप पर भेज दी और धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे वीडियो को और अधिक लोगों तक पहुंचा देंगे।

 

पुलिस ने किया केस दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वकार निवासी अजमल खान रोड, नजीबाबाद और अमन व अरहान निवासी मोहल्ला सत्ती, रुड़की के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *