पीएम मोदी के हर्षिल दौरे से पहले डीएम ने दिए सैटेलाइट फोन इस्तेमाल के निर्देश

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हर्षिल-मुखवा दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मोबाइल नेटवर्क के साथ सैटेलाइट फोन और विभिन्न संगठनों के वायरलेस नेटवर्क का उपयोग किया जाए। इसके लिए विभिन्न विभागों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

गौरतलब है कि “अमर उजाला” ने 2 मार्च के अंक में हर्षिल घाटी में संचार सेवाओं की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद डीएम ने इस दिशा में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को वैकल्पिक संचार साधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का उद्देश्य पीएम मोदी के दौरे के दौरान नेटवर्क की समस्या के कारण किसी भी प्रकार की बाधा को रोकना है।

 

डीएम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने और आवश्यक स्थानों पर मशीनों की तैनाती के आदेश दिए हैं। साथ ही, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के स्थानीय डिवीजनों की मशीनों को भी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।

 

इसके अतिरिक्त, हर्षिल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त क्षमता वाले जनरेटर की व्यवस्था करने और विद्युत लाइनों की शीघ्र मरम्मत के आदेश दिए गए हैं ताकि पीएम दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति बाधित न हो।

 

प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सभी विभागों को अपनी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *