एमसीडी बजट सत्र 2025: आप और भाजपा के बीच तीखी बहस के आसार
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बजट से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। पहली बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद 10 और 12 मार्च को पार्षद अपने संशोधन प्रस्ताव देंगे। अंतिम बैठक 19 मार्च को होगी, जिसमें बजट को पारित किया जाएगा।
इस बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर खर्च की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा, कर नीतियों, नई योजनाओं और अन्य वित्तीय प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा। एमसीडी एक्ट के अनुसार, करों की दरें 15 फरवरी तक तय कर दी जाती हैं, जबकि अन्य मदों की राशि 31 मार्च तक निर्धारित की जा सकती है।
सत्र के दौरान आप सरकार और भाजपा के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह आप सरकार पर निशाना साध सकते हैं और मेयर से त्यागपत्र की मांग कर सकते हैं। भाजपा, एमसीडी के वित्तीय प्रबंधन, लंबित परियोजनाओं और नागरिक सुविधाओं पर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों का बचाव करेगी।
आप के पास स्पष्ट बहुमत न होने के कारण बजट पास कराना चुनौतीपूर्ण होगा। इस स्थिति में कांग्रेस का समर्थन अहम साबित हो सकता है। ऐसे में यह बजट सत्र केवल वित्तीय मामलों तक सीमित न रहकर राजनीतिक गतिरोध का भी मंच बन सकता है।