विकासनगर: संयुक्त अभियान में ट्यूशन सेंटर की आड़ में संचालित अवैध मदरसा सील
विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की सख्ती जारी है। पहाड़ी गली में प्रशासन, पुलिस, अल्पसंख्यक विभाग और मदरसा बोर्ड की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक और अवैध मदरसे को सील कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह मदरसा ट्यूशन सेंटर की आड़ में संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों के पहुंचने पर वहां पढ़ाई जारी थी, लेकिन किसी मान्यता या अनुमति से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मदरसे को सील करने की कार्रवाई की।
वहीं, मकान मालिक ने इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उसे यहां मदरसा चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मकान मालिक से भी पूछताछ की और इस संबंध में आगे जांच जारी रखने की बात कही है।
प्रशासन द्वारा पहले भी कई अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।