कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड: आरोपी सचिन गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग की आशंका

Himani Narwal: रिलेशनशिप, पैसे की डिमांड और मर्डर... कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी  हत्याकांड में नया मोड, बॉयफ्रेंड निकला कातिल! | Republic Bharat

दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा की सांपला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बहादुरगढ़ निवासी सचिन (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल, उसे सांपला पुलिस की हिरासत में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। यह कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद की है।

हरियाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिमानी और सचिन पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाया करता था। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

जांच में सामने आया है कि सचिन ने हिमानी की हत्या मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर की थी। 1 मार्च की सुबह, रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक बैग में हिमानी का शव मिला था। राहगीरों ने बैग देखा और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने बैग खोला, तो उसमें एक सूटकेस था, जिसमें शव रखा हुआ था।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन और हिमानी की दोस्ती एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया और उनके बीच संबंध बने। हिमानी ने इन पलों की वीडियो बना ली और बाद में सचिन को ब्लैकमेल करने लगी।

Himani Narwal Murder Case Sachin Of Bahadurgarh Was Arrested In Murder Of  Congress Leader Himani Narwal - Amar Ujala Hindi News Live - Himani Murder  Case:दोस्ती, संबंध और ब्लैकमेलिंग; हिमानी हत्याकांड में

सूत्रों के अनुसार, हिमानी लगातार सचिन से बड़ी रकम मांग रही थी। आरोपी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने 2 मार्च को हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद, उसने शव को सूटकेस में रखा और रिक्शा व बस के जरिए सांपला बस स्टैंड तक ले गया।

सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल, पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और अन्य सुराग जुटाने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *