हीरक जयंती समारोह: राज्यपाल ने की शिरकत, गोरखपुर विश्वविद्यालय के विजेताओं को किया सम्मानित

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को हीरक जयंती समारोह का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल रहीं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही 167 किमी. की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया।
सुबह 10:45 बजे कुलाधिपति का दीक्षा भवन में प्रवेश हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने स्वागत वक्तव्य दिया। उन्होंने एक महीने तक चली प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। आउटरीच कनेक्ट कार्यक्रम की समनव्यक प्रो. दिव्या रानी सिंह ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की पत्रिका ‘प्रवाह’ का भी विमोचन किया।
सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र के निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह इसके संपादक हैं। इसके बाद कुलाधिपति ने गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के प्राइमरी, जूनियर और माध्यमिक स्कूलों के बीच हुई प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया।