प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी पत्नी का किया सार्वजनिक परिचय: ‘जाओ बिहार में जो करना है करो

जाओ बिहार में जो करना है करो।
चुनावी रणनीतिकार से राजनीति में कदम रखने वाले प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपने अभियान को बतौर पार्टी लॉन्च करेंगे| हाल ही में प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में एक महिला सम्मेलन किया| इस महिला संवाद में पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी जाह्नवी दास का सार्वजनिक तौर से परिचय कराया|
प्रशांत किशोर करीब दो साल से बिहार की यात्रा पर हैं, ऐसे में उन्होंने हाल ही में हुए महिला सम्मेलन में इस बात का खुलासा कर दिया कि ऐसी क्या चीज है, ऐसा किसका समर्थन है और उनके पीछे कौन-सी ताकत है, जिसकी वजह से वो यह सब कर पाते हैं और राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं|
प्रशांत किशोर ने कराया पत्नी का सार्वजनिक परिचय
प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराते हुए कहा, अपनी डॉक्टरी छोड़ कर, पूरे परिवार का जिम्मा उठाया है, और कहा है कि जाओ तुम्हें बिहार में जो करना है करो, लेकिन हम घर-परिवार का जिम्मा उठाते हैं| पीके ने आगे कहा, पहली बार आपसे परिचय कराने के लिए आज हमारी पत्नी को हमने बुलाया है| हमारी पत्नी का नाम डॉक्टर जाह्नवी हैं| उन्होंने आगे कहा, हम आपसे इनका परिचय इसीलिए नहीं करा रहे हैं कि हमारी पत्नी है, यह परिचय इसीलिए करा रहे हैं कि आपका भाई जो काम कर पा रहा है वो इसीलिए है कि पीछे से इन्होंने घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाई है|
साथ ही उन्होंने कहा, जितने भी पुरुष जन सुराज में आकर काम कर रहे हैं वो इसीलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि आप जैसी कोई महिला उनके पीछे खड़ी है कि जाओ राजनीति करो खाना हम बनाएंगे, बच्चों की चिंता हम करेंगे| जब आप हमारा बोझा उठा रही है तो हम लोगों का यह फर्ज हैं कि आपको हक से ज्यादा मिले|
पत्नी ने भी पीके का समर्थन किया
जहां एक तरफ प्रशांत किशोर ने पत्नी का परिचय कराया, वहीं दूसरी तरफ पत्नी भी पहली बार प्रशांतत किशोर का समर्थन करती नजर आई| जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने जो नया मूवमेंट शुरू किया है, आप इस पर क्या कहेंगी, तो जाह्नवी दास ने जवाब देते हुए कहा , मेरा उनको पूरा समर्थन है|
जाह्नवी दास कौन हैं?
प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास असम के गुवाहटी की रहने वाली हैं और पेशे से वो डॉक्टर हैं| राजनीति रणनीतिकार बनने से पहले पीके ने यूएन के हेल्थ प्रोग्राम में भी काम किया है, यह वो ही समय था जब पीके और जाह्नावी की मुलाकात हुई| यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम में मुलाकात होने के बाद इनकी दोस्ती प्यार में तबदील हो गई और दोनों ने शादी कर ली| पीके और जाह्नवी दास का एक बेटा भी है|
पीके कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे?
प्रशांत किशोर ने साल 2022 में 2 अक्टूबर को बिहार में एक जन अभियान शुरू किया था, जिसके तहत वो पूरे राज्य की यात्रा पर थे, लेकिन अब जब बिहार के विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं तो प्रशांत किशोर ने इस अभियान को राजनीतिक पार्टी में बदलने का निर्णय ले लिया है| प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी लॉन्च करने वाले हैं| इस सम्मेलन के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 2025 में जन सुराज 243 सीट लड़ रहा है, उसमें कम से कम 40 महिला उम्मीदवार जन सुराज की तरफ से खड़ी की जाएंगी|