पिनगवां में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने सास-ससुर और बहू को कुचला, दो की मौत
हरियाणा के मेवात जिले में पिनगवां थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सास, ससुर और बहू को कुचल दिया। हादसे में सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। पिनगवां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।