बिहार में छिपा था झारखंड का कुख्यात डकैत सरफुद्दीन मियां, पुलिस ने जंगल से दबोचा
देवघर समेत झारखंड के कई इलाकों में डकैती और लूट के मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सरफुद्दीन मियां को बिहार के बांका जिले की आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आनंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने पहाड़ नाथ शिव मंदिर के जंगलों से उसे धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, सरफुद्दीन मियां झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छह से अधिक डकैती और लूट की घटनाओं में वांछित था। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे देवघर कोर्ट भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी से इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।