सारण में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, पोखर के पास मिले शव पुलिस जांच में जुटी

 

 

सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मखनपुरा गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को पोखर के पास पड़ा पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

 

बांधकर मारी गई गोली, सिर और सीने पर निशाना

 

मृतकों के हाथ बंधे हुए थे और सिर व सीने में गोली मारी गई थी। इस निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

मृतकों की पहचान, परिवार को दी गई सूचना

 

जांच के दौरान मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुक (पिता ईद मोहम्मद) और असरफ (पिता सकरीद) के रूप में हुई। उनके पॉकेट से मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

 

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

 

पुलिस का मानना है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा लग रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *