Faisal Shaikh टीवी एक्ट्रेस Jannat Zubair के साथ रिलेशनशिप में हैं, फराह ने कहा “तेरी शादी कराकर रहूंगी”

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख जिन्हें मिस्टर फैजू के नाम से भी जाना जाता है वर्तमान में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आ रहे हैं। एक्टर अपने खाना बनाने के स्किल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्टर के सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
जन्नत जुबैर को डेट कर रहे फैसल
इसके अलावा वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं कि फैसल टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ रिलेशनशिप में हैं। जन्नत उनसे सात साल छोटी हैं। दोनों को अक्सर कई बार साथ में देखा गया है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी भी सार्वजनिक रूप से कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। लेकिन एक हिंट के बाद ऐसा लग रहा है कि फराह खान ने इनकी डेटिंग की खबरों की पुष्टि की है।
फैसल ने तैयार की डिश
हाल ही के एक एपिसोड में फैसल शेख पार्टनर चैलेंज में दीपिका कक्कड़ के साथ टीम में थे। इस दौरान दोनों एक हेल्दी डिश बनाते हैं। फैसल इस डिश को बिना डेट्स का इस्तेमाल किए तैयार करते हैं जिसके बाद विकास खन्ना उनसे पूछते हैं, ‘डेट्स कहां हैं?’
इस पर फराह मजाक में कहती हैं, ‘इसके पास डेट्स नहीं है।’ पीछे से शेफ रणवीर बरार कहते हैं, ‘फैजू, इतने बिजी हैं कि उनके पास डेट के लिए टाइम नहीं है।’ इसके बाद फराह, फैसल की बनाई डिश की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वो मजाक कर रही थीं। अब मम्मियां तुमसे पूछने लगेंगी कि और क्या अच्छा बना लेते हो?
तेरी शादी कराकर रहूंगी – फराह
फैजू कहते हैं,’हां, इस शो के बाद पक्का मेरी शादी हो जाएगी।’ इस पर फराह जवाब देती हैं, ‘ये शो के बाद मैं तो कराकर रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की सैर तो कराऊंगी तुझे मैं।’ फराह के मुंह से जन्नत का नाम सुनते ही फैजू ब्लश करने लगते हैं। वहीं पास खड़ी दीपिका भी अपना गला ऐसे खखारने लगती हैं, मानों उनको भी सब पता है।
मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर ने कई प्रोजेक्ट्स में एकसाथ काम किया है। वो सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ कई सारे फोटोज शेयर करते हैं जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।