बरेली में पूर्व सांसद के फुफेरे भाई पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने काटे हाथ-पैर

10-year jail for 4, including 3 former traffic cops, for attacking woman SP in Bareilly in 2010 | Lucknow News - The Indian Express

बरेली जिले के आंवला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई पर गुरुवार रात जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने बेरहमी से उनके हाथ और पैर काट दिए, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

मोहल्ला काहरान निवासी युधिष्ठिर कस्बे में पीलीभीत रोड पर चाट का ठेला लगाते थे। उनका पड़ोस में ही एक अन्य फड़ लगाने वाले व्यक्ति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे जब वे अपने ठेले के साथ लौट रहे थे, तभी संतोष वर्मा के मकान के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने पहले युधिष्ठिर को बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनके एक हाथ और एक पैर को काट दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युधिष्ठिर को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन परिजनों से बातचीत जारी है, और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *