हल्द्वानी में छह साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छह साल की बच्ची के साथ टैक्सी में छेड़छाड़ की गई। घटना महाशिवरात्रि के मौके पर हुई, जब बच्ची अपने परिजनों के साथ रानीबाग स्थित शीतला मंदिर से लौट रही थी।
पुलिस के अनुसार, बच्ची और उसकी मां टैक्सी में आगे सीट पर बैठे थे, जब चालक नदीम ने स्टीयरिंग अपने साथी को थमा दिया और खुद दूसरी साइड में मां-बेटी के नजदीक बैठ गया। आरोप है कि चलते वाहन में नदीम ने बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत करनी शुरू कर दी।
परिजनों ने नदीम की हरकत देख ली और उसे फटकार लगाई। वे लोग वाहन से वहीं उतर गए और भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी। देर रात कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से नदीम व उसके साथी को पकड़ लिया।