उत्तराखंड के माणा में ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन, BRO कैंप क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड के माणा क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हिमस्खलन हुआ, जिससे सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप को क्षति पहुंची। हादसे के वक्त वहां करीब 57 मजदूर मौजूद थे। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सेना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
माणा पास क्षेत्र में 50 किमी हाईवे चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य में लगे मजदूर इस हादसे की चपेट में आए। इस सड़क निर्माण कार्य को EPC कंपनी के माध्यम से BRO करवा रही है। सेना और ITBP की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
हनुमान चट्टी से आगे हाईवे बंद होने के कारण SDRF और NDRF की टीमें रास्ते में फंसी हुई हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि 57 मजदूर माणा पास क्षेत्र में कार्यरत थे और सभी अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
चमोली में भारी बर्फबारी, पर्यटन स्थलों पर बढ़ी ठंड
चमोली जिले में औली, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। पर्यटक औली में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए यह बर्फबारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जिलाधिकारी ने आईआरएस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, ताकि बाधित सड़कों को जल्द खोला जा सके और क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को ठीक कर आपूर्ति बहाल की जा सके।