संभल जामा मस्जिद रंगाई-पुताई विवाद: हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, अगली तारीख 4 मार्च
संभल जामा मस्जिद रंगाई-पुताई मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई, अगली तारीख 4 मार्च
इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर दाखिल अर्जी पर सुनवाई हुई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अपनी जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की, जिसमें कहा गया है कि मस्जिद को रंगाई-पुताई की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट में मस्जिद में गंदगी और कुछ स्थानों पर झाड़ियां उगी होने की बात कही गई है। इसके साथ ही एएसआई ने मस्जिद की वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ भी कोर्ट में पेश किए हैं।
4 मार्च को होगी अगली सुनवाई
हाईकोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की सफाई करने और झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए समय मांगा है, जबकि हिंदू पक्ष ने भी एफिडेविट फाइल करने की अनुमति ली है। कोर्ट ने 4 मार्च को अगली सुनवाई तय की है।
संभल हिंसा मामले में न्यायिक जांच आयोग करेगा बयान दर्ज
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में न्यायिक जांच आयोग की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को संभल पहुंचेगी। यह टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आम लोगों के बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा, शनिवार को घटना के समय मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
पिछली हिंसा की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान विवाद हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए थे। हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इसी को लेकर न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, जो अब मामले की गहन जांच कर रहा है।