दिल्ली से गोरखपुर तक प्यार की दीवानगी: बच्चे की मां प्रेमी से मिलने पहुंची, मचाया हंगामा

इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान दिल्ली की एक शादीशुदा महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के एक किशोर को दिल दे बैठी। महीनों चैटिंग के बाद इस कदर नजदीकियां बढ़ीं कि महिला अपने एक बच्चे को लेकर किशोर प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई।
महिला के परिजनों को पता चला तो खोजते हुए सहजनवां आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रेमिका को प्रेमी के घर से थाने ले गई और दोनों पक्षों को समझाने के बाद महिला को परिजनों संग दिल्ली भेज दिया।
बिहार की रहने वाली एक महिला शादी के बाद पति के साथ दिल्ली में रहती है। दोनों का एक बच्चा है। इंस्टाग्राम पर महिला की सहजनवां क्षेत्र के एक किशोर से दोस्ती हुई और चैटिंग होने लगी। नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि दोनों साथ जीने-मरने की कसम खाने लगे।