बिहार: नाच-गाने वाली शादियों में निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलवी, जनाजे से भी रहेंगे दूर; जानें पूरा मामला

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झखाड़गढ पंचायत में डीजे और नाच-गाने वाली शादियों के खिलाफ सख्त निर्णय लिया गया है। मरकजी जामा मस्जिद परिसर में ओलमा और अइम्मा फाउंडेशन के बैनर तले हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि अब ऐसी शादियों में कोई भी इमाम या मौलवी निकाह नहीं पढ़ाएंगे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अगर किसी शादी में डीजे और नाच-गाने का आयोजन किया गया, तो वहां इमाम और मौलवी निकाह पढ़ाने नहीं जाएंगे। साथ ही ऐसे घरों में किसी के जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे।
इतना ही नहीं, मिलादुन्नबी में भी ऐसे परिवारों को शरीक होने से रोका जाएगा।