Chhaava Box Office Collection:सुनामी का असर थमने का नाम नहीं ले रहा ,400 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन कर लिया है

11_02_2025-chhaava_advance_booking_collection_23882302

चुनिंदा फिल्में होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला पाती है। इन दिनों छावा (Chhaava) उन्हीं चुनिंदा मूवीज में से एक है। पहले दिन से ही यह ऐतिहासिक फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शुरुआत भले ही धीमी हुई है, लेकिन सुनामी का असर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने 14 दिन के अंदर भी धांसू कलेक्शन किया है और कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

14 फरवरी को विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमाम विवादों के बावजूद इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही तबाही मचा दी। मात्र 33 करोड़ से इस ऐतिहासिक फिल्म ने खाता खोला था और मात्र 14 दिन के अंदर इसने 400 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल भी चटा दी है।

भारत में चला छावा का जादू

विक्की कौशल स्टारर छावा ने बुधवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 398 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया था। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, इस फिल्म ने 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को करीब 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस लिहाज से फिल्म का अभी तक का लाइफटाइम कलेक्शन 410 करोड़ रुपये कर लिया है।

इन पांच फिल्मों को चटाया धूल

साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मो में छावा 9वें पायदान पर है, जबकि भारत में पहले। यह फिल्म सिर्फ 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म ही नहीं, बल्कि टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसर में भी शुमार है। 410 करोड़ रुपये कमाने वाली छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किन पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, यहां देखिए उनकी लिस्ट…

दंगल- 387.38 करोड़

संजू- 342.53 करोड़

पीके- 340.8 करोड़

टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़

बजरंगी भाईजान – 320.34 करोड़

इन 8 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी छावा?

सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ी छावा के निशाने पर अब टॉप 8 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में हैं।

पुष्पा 2- 830.10 करोड़

जवान- 643.87 करोड़

स्त्री 2- 627.02 करोड़

एनिमल- 556.36 करोड़

पठान- 543.05 करोड़

गदर 2- 525.45 करोड़

बाहुबली 2- 510.99 करोड़

केजीएफ 2- 434.70 करोड़

जिस स्पीड से छावा आगे बढ़ रही है, लगता है कि अगले वीकेंड तक विक्की कौशल की फिल्म केजीएफ 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *