Ziddi Girls OTT Release Date:अमेजन प्राइम ने हाल ही में एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें इसकी रिलीज की तारीख बताई है

जिद्दी गर्ल’ एक ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम होने वाली है। अमेजन प्राइम ने हाल ही में एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें इसकी रिलीज की तारीख बताई है।
अमेजन प्राइम ने किया तारीख का ऐलान
अमेजन प्राइम की तरफ से जारी सीरीज के पोस्टर के कैप्शन में लिखा है ‘आपका मतिलदा हाउस में स्वागत है, जहां नियम और विद्रोह एक ही छत के नीचे पनपते हैं! जिद्दी गर्ल 27 फरवरी को प्राइम पर आने वाली है।’ कह सकते हैं कि ‘जिद्दी गर्ल्स’ अमेजन प्राइम पर आज से देख सकते हैं।
क्या है जिद्दी गर्ल की कहानी?
यह सीरीज दिल्ली के एक कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के आस पास घूमती है। सीरीज का जो ट्रेलर आया है उसकी शुरूआत शिक्षा और उच्च शिक्षा के भविष्य के बारे में एक भावुक बहस से होती है। कॉलेज के अध्यापक अपने छात्रों का सपोर्ट करते हैं। उन्हें अपना मकसद पाने में मदद करते हैं। यह सीरीज परेशानियों पर काबू पाने और अपना खुद का वातावरण बनाने पर जोर देती है। सीरीज लड़कियों के संघर्ष और महत्वाकांक्षाओं को दिखाती है।
निर्देशक ने क्या कहा?
निर्देशक शोनाली बोस के मुताबिक जिद्दी गर्ल्स सिर्फ एक कॉलेज ड्रामा नहीं है। आज की युवा महिला की कहानी है। यह कहानी काफी परतों वाली है। सीरीज में कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म में लड़कियों की दोस्ती, महत्वाकाक्षाओं और व्यक्तिगत संघर्षों की कहानी को दर्शाया गया है। सीरीज में दिल, दोस्ती, प्यार और विद्रोह की कहानी दिखाई जाती है।
सीरीज पर लेखक ने कही ये बात
लेखक नेहा वीना शर्मा और वसंत नाथ ने कहा, “लेखकों और निर्देशकों के रूप में, हमने अपने कॉलेज के अनुभवों को गहराई से समझने के लिए बहुत रिसर्च की है। सीरीज का हर किरदार अपने संघर्षों से घिरा हुआ है।