उत्तराखंड: सिंचाई विभाग में फर्जी ट्रांसफर सूची घोटाला, जांच जारी
उत्तराखंड के सिंचाई विभाग में फर्जी ट्रांसफर सूची जारी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र की शिकायत पर कोतवाली नगर, देहरादून में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट
शिकायत के अनुसार, सिंचाई सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर इंजीनियरों की ट्रांसफर सूची तैयार की गई। यह ट्रांसफर सूची अलग-अलग तारीखों पर जारी हुई थी।
31 जनवरी 2025 को जारी सूची में:
अपर सहायक अभियंता जयदीप सिंह का पीएमजीएसवाई चंबा से अवस्थापना खंड उत्तरकाशी में ट्रांसफर
अपर सहायक अभियंता समित कुमार का पीएमजीएसवाई कोटद्वार से सिंचाई खंड श्रीनगर प्रथम में ट्रांसफर
अपर सहायक अभियंता चिरंजी लाल का जमरानी बांध निर्माण खंड-2 हल्द्वानी से सिंचाई खंड हल्द्वानी उपखंड-1 में ट्रांसफर
इससे पहले 11 नवंबर 2024 को जारी सूची में:
सहायक अभियंता महेंद्र पाल का पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड ज्योलिकोट नैनीताल से उपखंड प्रथम सिंचाई खंड नैनीताल में ट्रांसफर
कनिष्ठ सहायक अमित सेमवाल को 19 फरवरी 2025 के आदेश के तहत श्रीनगर से कार्यमुक्त कर सिंचाई कार्यमंडल श्रीनगर भेजा गया
पुलिस ने जांच शुरू की
कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को बयान देने के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही, विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।