हरिद्वार: एएनटीएफ का मेडिकल स्टोर पर छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), ज्वालापुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई
अवैध रूप से बिक रही नशीली दवाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। छापे के दौरान स्टोर से अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) जैसी प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं।
अवैध बिक्री रोकने के लिए प्रशासन सतर्क
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिलेभर में बिना डॉक्टर की पर्ची के बिक रही नशीली दवाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर अवैध रूप से ड्रग्स बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी।
जनता से सहयोग की अपील
जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। इस तरह के अभियान से समाज को नशे के दुष्चक्र से बचाने में मदद मिलेगी।