Delhi Murder: पांच महीने की मासूम के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या, विवाहेतर संबंधों के शक में उतारा मौत के घाट

pngtree-crime-scene-do-not-cross-murder-scene-danger-zone-photo-image_20440426

उत्तरी पूर्वी जिला के नंद नगरी इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवक ने अपनी पांच साल की मासूम के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बेटी को लेकर भाग गया।

25 साल की मृतका कुछ दिन से अपनी मां और बेटी के साथ मायके में रह रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को पत्नी पर विवाहेतर संबंध का शक था। शाम पांच बजे आरोपी युवक अमन ने हर्ष विहार थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है।
जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतका अपने परिजनों के साथ नंद नगरी में रहती थी। वह पहले सिविल डिफेंस में काम करती थी। नवंबर 2023 में उसकी शादी सबोली निवासी अमन से हुई थी। दोनों की पांच माह की एक बेटी है।

मंगलवार शाम पांच बजे अमन हर्ष विहार थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने नंद नगरी में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद हर्ष विहार थाने पहुंचकर नंद नगरी थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और नंदनगरी के ए-2 ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर स्थित उसकी ससुराल ले गए।

मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कमरे में एक महिला को मृत अवस्था में देखा। उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

महिला कुछ दिन से अपने मायके में रह रही थी। पति को अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध होने का शक था। मंगलवार दोपहर दो बजे अपने ससुराल आया और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *