Delhi Murder: पांच महीने की मासूम के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या, विवाहेतर संबंधों के शक में उतारा मौत के घाट

उत्तरी पूर्वी जिला के नंद नगरी इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवक ने अपनी पांच साल की मासूम के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बेटी को लेकर भाग गया।
मंगलवार शाम पांच बजे अमन हर्ष विहार थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने नंद नगरी में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद हर्ष विहार थाने पहुंचकर नंद नगरी थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और नंदनगरी के ए-2 ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर स्थित उसकी ससुराल ले गए।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कमरे में एक महिला को मृत अवस्था में देखा। उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
महिला कुछ दिन से अपने मायके में रह रही थी। पति को अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध होने का शक था। मंगलवार दोपहर दो बजे अपने ससुराल आया और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।