भूत-प्रेत संग शिव बारात के गाड़ीवान बने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, दिखा अद्भुत नजारा

आज महाशिवरात्रि है और महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हाजीपुरवासियों और बिहारवासियों को और देशवासियों को और सभी दुनिया के महादेव के भक्तों को महादेव उनके जीवन में सुख शांति समृद्धि दें, स्वस्थ रखें।
आज वैशाली जिले के हाजीपुर नगर में वर्षों-वर्षों से महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की बारात निकाली जाती है और यहां की परंपरा है कि बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से पूजन आरती कर महादेव लोगों बको दर्शन देने हेतु निकलते हैं। यह झाकी उनके बारात के रूप में होती है। इसमें सैंकड़ों झाकियां बैंड बाजे, भूत-बैताल, ऋषि संतों से लेकर इस श्रृष्टि के सांप बिच्छू से लेकर भगवान शिव के सभी रूप में मानने वाले लोगों के झाकियों में योगदान होगा है और सम्मिलित होते हैं।
भगवान शिव की बारात में अदभुत नजारा होता है। आठ से दस लाख लोगों की भीड़ होती है। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 10 से 12 घंटे तक भगवान शिवजी की बारात पूरे शहर में भ्रमण करती हैं।
अक्षवट राय स्टेडियम में जाकर झांकी में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। आज का दिन महादेव का दिन है और हमारे भारत मां पुनः विश्व गुरु बने इसके प्रयास में देश में कोई भूखा न हो कोई बेबस अशिक्षित और बेघर न हो, इसके लिए उसके लिए नरेंद्र मोदी दिन रात प्रयत्न कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महादेव आशीर्वाद देते रहें, ताकि वह देश सेवा और लोक कल्याण के कार्य में इस प्रकार के कार्य में सफल हो रहे हैं और वह सदा सफल हो और भारत विश्व गुरु बने।