Bihar News: लोजपा सांसद प्रतिनिधि के घर पर फायरिंग, दरवाजे की घंटी बजाकर बुलाया और फिर बरसाई गोलियां

DELHI CRIME NEWS
मुजफ्फरपुर में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा आर की सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि और जिला पार्षद पति अनीश कुमार के घर पर चढ़कर बाइक से पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग किया है। इस फायरिंग में सांसद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए हैं। घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है। वहीं, इस घटना की वारदात घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना आज सुबह की है। जहां पर बाइक सवार होकर दो की संख्या में अज्ञात अपराधी आते हैं और फिर वैशाली की लोजपा आर की सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनीश कुमार शाही के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद चले जाते हैं।
यही नहीं अपराधी पहले घर का डोर का बेल को बजाते हैं और फिर सांसद के प्रतिनिधि के ऊपर वारदात को अंजाम देते हैं और मौके से भाग खड़े हुए। वहीं, इस गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बच गए हैं। सांसद प्रतिनिधि अनीश कुमार शाही का परिवार इस घटना के बाद दहशत में है। वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।