पटना एयरपोर्ट: बिहार को मिला अत्याधुनिक एयर कार्गो टर्मिनल, एक्स-रे समेत कई हाई-टेक सुविधाओं से लैस

Airplanes lined up for takeoff at an airport
पटना एयरपोर्ट को अब एक और नया घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल मिल गया। इस शुभारंभ मंगलवार को हो गया। नया कार्गो टर्मिनल पटना हवाई अड्डे की कार्गो क्षमता में काफी वृद्धि करेगा और इससे इलाके में व्यापारिक गतिविधियां और विमानन सेवाएं और भी प्रभावी होंगी। इस नए कार्गो टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल 3392 वर्ग मीटर है और यह पटना हवाई अड्डे के तकनीकी ब्लॉक के पास स्थित है।
यह टर्मिनल कार्गो संचालन को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। खास बात यह है कि आठ करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने नए एयर कार्गो में कोल्ड स्टोरेज भी है। इससे जर्दालु समेत कई किस्मों के आम, शाही लीची, समेत अन्य फलों को पटना से दूसरे राज्यों में भेजने की सुविधा होगी। पहले वाले कार्गो में यह सुविधा नहीं थी।
यह कार्गो बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है
नए कार्गो का शुभारंभ पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर, कार्गो के जनरल मैनेजर के. सेल्वकुमार, और नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार ने किया। अपने संबोधन में जनरल मैनेजर के. सेल्वकुमार ने कहा कि 22,000 मीट्रिक टन क्षमता वाला यह कार्गो बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है। अब यहां से फल-फूल और अन्य सब्जियां बाहर आसानी से भेजी जा सकती है। पहले वाले कार्गो में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण परेशानी होती थी। क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर एक ही छत के नीचे यहां से ऑपरेट होने वाले सभी एयरलाइंस को कार्गो दिया गया है। यह कार्गो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
निदेशक बोले- इसका एरिया पहले से 10 गुना बढ़ गया
पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर ने कहा कि इसका एरिया पहले से 10 गुना बढ़ गया है। देश के दूसरे शहरों से आने वाले और पटना से दूसरे शहरों में सामान भेजने के लिए अलग-अगल कार्गो की व्यवस्था की गई है। वहीं इस नए टर्मिनल का उद्घाटन पटना और बिहार क्षेत्र से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अब एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी सभी प्रमुख एयरलाइंस एक ही स्थान से अपने कार्गो ऑपरेशंस चला सकेंगी, जिनका संचालन और प्रबंधन AAICLAS-RA रजिस्टर्ड एजेंट द्वारा किया जाएगा। इस नए कार्गो टर्मिनल का निर्माण 8.5 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और इसकी कुल कार्गो हैंडलिंग क्षमता 22,000 मीट्रिक टन है। इससे कार्गो की समग्र स्वीकृति और वितरण में सुधार होगा, खासकर उन सीजनल वस्तुओं की आवाजाही में जिनमें खराब होने का जोखिम रहता है, जैसे कि लीची और आम।