प्रयागराज में बीएससी छात्र की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा
प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शशांक सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश तीन महीने पहले ही रची जा चुकी थी। इस खुलासे के पीछे शुभम बीएचएस नामक इंस्टाग्राम आईडी का हाथ है, जिसमें नवंबर 2024 में ही पोस्ट किया गया था – “गोली चलेगी तुम्हारे लिए गुड्डू”।
परिवार का मानना है कि यश उर्फ गुड्डू और शशांक के बीच पुरानी रंजिश थी। पुलिस अब इस इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस कर शुभम की तलाश में जुटी है।
घटनाक्रम: 5 घंटे पहले घर से निकला था छात्र
शशांक सिविल लाइंस स्थित एक कार शोरूम में पार्ट-टाइम सेल्समैन का काम करता था। वारदात के दिन दोपहर 3 बजे एक दोस्त के साथ घर से निकला और रात 8 बजे उसकी हत्या कर दी गई।
परिजनों को शक है कि शुभम और उसके दोस्तों ने ही इस हत्या को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया।
स्कार्पियो में आए बदमाशों ने सीने में मारी गोली
पुलिस जांच में पता चला कि शशांक की स्कार्पियो सवार बदमाशों से सिविल लाइंस स्थित चाइना टाउन के पास झड़प हो गई थी। झड़प के बाद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने शशांक का पीछा किया।
फव्वारा चौराहे के पास शशांक ने बाइक रोककर स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीने में लगते ही शशांक गिर पड़ा।
घटना के बाद स्कार्पियो सवार हमलावर फरार हो गए। शशांक के दोस्तों ने उसे बेली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके में मची सनसनी, दुकानों के शटर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली की आवाज सुनकर लोग सहम गए और दुकानदारों ने तुरंत शटर गिरा दिए। देखते ही देखते चौराहे पर सन्नाटा पसर गया।
हत्या का कारण – वर्चस्व या युवती को लेकर विवाद?
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में छात्र गुटबाजी और वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आ रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि एक युवती को लेकर भी शशांक और आरोपियों के बीच विवाद चल रहा था।
फिलहाल, पुलिस ने 6 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।