प्रयागराज: स्कूल संचालक की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब; जांच जारी

Threat of throwing acid on the face of a student in Prayagraj | प्रयागराज  में छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी: प्रतियोगी छात्रा को अश्लील  वीडियो भेज रहा युवक, रनिंग प्रैक्टिस में हुई थी दोस्ती; केस दर्ज - Prayagraj  (Allahabad) News | Dainik Bhaskar

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी गांव में 26 वर्षीय स्कूल संचालक अरुण कुमार सिंह पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। शव उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

हत्या से पहले बेरहमी से पीटा गया

 

परिजनों के अनुसार, अरुण शनिवार शाम घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब देर रात तक कोई खबर नहीं मिली, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। मंगलवार सुबह खेत में उनका शव मिला, और पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या के केस में बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ है कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया था।

 

परिचित युवती और परिवार पर हत्या का आरोप

 

परिजनों ने गांव की ही एक युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक और युवती के बीच पहले से जान-पहचान थी, और घटना वाली रात दोनों की मुलाकात भी हुई थी।

 

युवती ने पूछताछ में क्या बताया?

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती ने स्वीकार किया कि 23 फरवरी की रात अरुण उससे मिलने आया था। हालांकि, उसका कहना है कि अरुण मुलाकात के बाद चला गया और उसके बाद क्या हुआ, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मृतक के पिता लालचंद की तहरीर पर गांव के ही सुशील तिवारी, उनकी पुत्री अर्चना और उनके पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुलिस अब मृतक का मोबाइल और अन्य सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *