कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी ने ब्रजवासियों को दी 1,037 करोड़ रुपये की सौगात!

कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी ने ब्रजवासियों को दी 1,037 करोड़ रुपये की सौगात!

ब्रजवासियों को दी 1,037 करोड़

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने रविवार को मथुरा में 1,037 करोड़ रुपये की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने ब्रजवासियों को रोपवे की सौगात दी। सीएम योगी सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में रहेंगे। इस अवसर पर मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के तहत पीपीपी मॉडल पर 15.89 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे परियोजना का शुभारंभ किया। इससे अब श्रद्धालुओं को ब्रह्मचल पर्वत पर विराजमान लाड़ली किशोरी राधा रानी के दर्शन के लिए 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। अब श्रद्धालुओं को रोपवे के जरिए राधा रानी के मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। यहां पर्यटकों के लिए शौचालय, कैंटीन आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉलियां चलेंगी। सभी ट्रॉलियों में एक साथ 6 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में ब्रह्मचल पर्वत पर स्थित श्रीजी के मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

बता दें कि, रोपवे में आने-जाने के लिए प्रति यात्री 100 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि रोपवे का सिर्फ एक तरफ से इस्तेमाल करने पर 60 रुपये देने होंगे। वहीं, 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए टिकट खरीदना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा में रहेंगे। वह कल सुबह श्री कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देंगे। इसके बाद वह मथुरा से रवाना होंगे।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर मथुरा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। एटीएस की विशेष टीम भी तैनात की गई है। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *