गुलदार का आतंक: खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला पर हमला, मौके पर मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग महिला गुलदार के हमले का शिकार हो गई। 65 वर्षीय सर्वेश्वरी देवी जब घर से कुछ दूर खेत में घास काटने गईं, तभी गेहूं की फसल में छिपे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उसने महिला के सिर को जबड़े में दबा लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह महिला को मारने के बाद ही वहां से भागा।
इलाके में दहशत, गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग
इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार बीते तीन महीनों से इलाके में सक्रिय है और पहले भी हमले कर चुका है। तीन दिन पहले ही लम्वाड़ गांव में एक महिला को घायल किया था। अब गांववालों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे जल्द से जल्द मारने की मांग की है।
प्रशासन की कार्रवाई, इलाके में लगाए जाएंगे पिंजरे
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल और तहसीलदार जखोली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता दी जाएगी।
बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद
इलाके में गुलदार के आतंक को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इलाके में रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की है।