प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित एक घर में घुस गई।
हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु
इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय राजू सिंह (बिहार), 24 वर्षीय अभिषेक कुमार (बिहार), 26 वर्षीय सौरभ (झारखंड) और 30 वर्षीय ड्राइवर अभिषेक ओझा (झारखंड) की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन की हालत गंभीर, घर में सो रहे दंपति घायल
हादसे में 24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह (बिहार), 35 वर्षीय आकाश (झारखंड) और 22 वर्षीय रुपेश गोगा (बिहार) की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा, जिस घर में कार घुसी, वहां सो रहे रेनू ओझा और मनोज ओझा भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार की भी जान गई
इसी दिन लालगंज अझारा नगर में एक और सड़क हादसा हुआ। 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह जब अपनी बाइक से लालगंज की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम, कार चालक फरार
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक कृष्ण कुमार अपने परिवार के बड़े बेटे थे और उनकी पांच साल की बेटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।