महाशिवरात्रि: यूपी के बोरड़ी बेर से महादेव को प्रसन्न करेंगे दिल्ली के भक्त, बढ़ी मांग से दाम में उछाल

महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी का माहौल शिवमय हो उठा है। बाजार बेर, धतूरा, बेलपत्र समेत अन्य सामानों के साथ सज गए है। इसमें सबसे अधिक मांग उत्तर प्रदेश की बोरड़ी बेर की है।
बड़ी संख्या में लोग मौजूदा समय में इस बेर की बिक्री करने पहुंच रहे है। ऐसे में इस विशेष बेर की कीमत 50 फीसदी तक बढ़ गई है। इस बेर की सबसे खास बात यह है कि इसकी तासीर ठंडी होती है, जो महादेव को चढ़ाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। साथ ही, इसे खाने पर यूं लगता है मानो कि शहद खा रहे हो।
महाशिवरात्रि को विशेष बनाने के लिए राजधानी के प्राचीन शिव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, प्राचीन नीली छतरी मंदिर, मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर, कालकाजी के शिव मंदिर व अन्य शिवालयों में भव्य तैयारियां पूरी हो गई हैं। इधर, बाजारों में महाशिवरात्रि पर महादेव को चढ़ाने वाले पूजा सामग्री व फल-फूल की कीमत 30 से 40 फीसदी तक उछाल देखने को मिल रहा है।
मौजूदा समय में इस बेर की कीमत 20 रुपये पाव है। सात ही, एक नारियल की कीमत 50 रुपये है और पूजा सामग्री की छोटी टोकरी 100 व बड़ी टोकरी 200 रुपये की है। लक्ष्मी नगर स्थित पूजा के लिए फल-फूल बेचने वाले दुकानदार श्याम ने बताया कि महाशिवरात्रि वाले दिन 100 रुपये की टोकरी 150 रुपये व 200 वाली टोकरी 250 की हो जाएगी। क्योंकि उसमें दूध, दही, आदि सामग्री बढ़ाकर देंगे। गाजीपुर मंडी से फूल नील कमल, गुलदावरी, चमेली, गेंदे समेत अन्य फूल भी मंगवाएंगे।
शिव भक्तों के लिए 24 घंटे चलेगा प्रसाद वितरण : पांडवकालीन के पांचों मंदिर की रौनक महाशिवरात्रि पर देखने लायक बनती है। पांडवकालीन के पांचों मंदिर जिसमें, प्राचीन शिव मंदिर, योगमाया मंदिर, कालका मंदिर, भैरव मंदिर, झंडेवालान मंदिर में शिवरात्रि को लेकर मंत्रमुग्ध कर देने वाली भव्य तैयारियां चल रही है। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित रवि प्रकाश कौशिक ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि वाले दिन रुद्राभिषेक, काल सर्प योग पूजा, मंगला गौरी पूजा होगी। पूरे मंदिर परिसर में सभी प्रकार की साज-सज्जा की जाएगी। महाशिवरात्रि पर 24 घंटे अखंड भंडारा होगा। पंडित कौशिक ने बताया कि 25 फरवरी शाम 6:30 से 27 फरवरी सुबह 4:30 बजे तक का शुभ मुहूर्त है।