ऋषिकेश ,उत्तराखंड : अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा

नशे के खिलाफ एक्शन में ऋषिकेश पुलिस, 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी, स्मैक तस्कर भी अरेस्ट

 

उत्तराखंड में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार रात एसपी देहात जया बलूनी के नेतृत्व में चंद्रेश्वर नगर में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

 

पुलिस की दबिश की खबर मिलते ही कई शराब तस्कर अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए। हालांकि, कुछ स्थानों पर पुलिस को शराब नहीं मिली, लेकिन अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

 

चारधाम यात्रा से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन

 

एसपी जया बलूनी ने कहा कि 2025 में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थनगरी की छवि धूमिल न हो, इसके लिए पुलिस ने अभी से कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यदि अवैध शराब की बिक्री जारी रहती है, तो संबंधित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

 

गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

 

एसपी देहात ने स्पष्ट किया कि बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने वालों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है और खुद भी इन इलाकों पर नजर बनाए रखेंगी।

 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *