Divya Dutta :’छावा’ में हटाए गए दृश्य में दिव्या दत्ता की प्रभावशाली अभिनय की झलक मिलती है

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में दिव्या दत्ता ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में दिव्या के किरदार को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की दूसरी पत्नी राजमाता सोयराबाई की भूमिका निभाई थी। छावा से दिव्या के किरदार को हटाने को लेकर भी चर्चा हो रही है।
दिव्या दत्ता ने निभाया शानदार रिकॉर्ड
राजमाता सोयराबाई को छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ साजिश रचते हुए दिखाया गया है, ताकि उनके बेटे राम राजे को राजा बनाया जा सके। हटाए गए दृश्य में उनके अपने भाई और संभाजी महाराज के मामा हंबीरराव मोहिते के साथ तीखी बहस दिखाई गई है और जबकि दिव्या को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही फिल्म के संस्करण में ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला, हटाए गए दृश्य में उनके प्रभावशाली अभिनय की झलक मिलती है।
सीन हटाने पर कही ऐसी बात
बॉलीवुड बबल से की गई बात में दिव्या ने बताया कि इस फिल्म से हटाया गया दृश्य उनके पसंदीदा दृश्यों में से एक था। दिव्या ने कहा, ‘मैं इस सीन को ऑनलाइन देखकर हैरान हूं। ये मेरे पसंदीदा दृश्यों में से एक था। सीन हटाए जाते हैं, यह मेरे हाथ में नहीं है, हां ऐसा होता रहता है। लेकिन बात यह है कि फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है, और मुझे भी बहुत प्यार मिल रहा है”।
दिव्या को नहीं है कोई शिकायत
इंटरव्यू में दिव्या ने कहा कि अगर ये सीन फिल्म में होता तो वे बहुत खुश होती, हालांकि ऐसा नहीं हुआ तो भी उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। न ही कोई शिकायत है। बता दें कि विदेशों में रिलीज हुई फिल्म में दिव्या दत्ता का ये सीन दिखाया जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘छावा’
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना की छावा अब तक 345.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के लिए सभी कलाकारों को बहुत तारीफ मिल रही है।