दिल्ली: गैंगस्टर नंदू के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले एक बदमाश को बिंदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, बाहरी जिला पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को पकड़ा है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक कारतूस बरामद किए हैं।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बिंदापुर थाना पुलिस हाल ही में जेल से रिहा हुए सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रख रही थी। 11 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश हथियार लेकर उत्तम नगर इलाके में आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने ओल्ड पंखा रोड पर घेराबंदी कर दी। रात करीब 9.20 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति को जनकपुरी सी 1 की तरफ से पैदल आते देखा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिला।
पकड़े गए बदमाश की पहचान वाणी विहार उत्तम नगर निवासी मनविंदर शर्मा उर्फ मनीष के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह नंदू गैंग के लिए हथियार की सप्लाई करता था। उसे अपराध शाखा पहले गिरफ्तार कर चुकी है। हथियार सप्लाई करने की वजह से उसकी कुछ लोगों से दुश्मनी है। अपनी सुरक्षा के लिए वह 2-3 महीने पहले अपने दोस्त कपिल कुमार उर्फ बाबा से हथियार खरीदा था। बाबा विकासपुरी के धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद था। छानबीन करने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनविंदर पर शस्त्र अधिनियम, मादक द्रव्य अधिनियम और दुष्कर्म के पांच मामले दर्ज हैं।
वहीं, बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी की देर रात स्पेशल स्टाफ की टीम बक्करवाला के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को देखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक पिस्टल मिला। पकड़े गए बदमाश की पहचान बक्करवाला निवासी गौरव परेवा के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। वह लूटपाट करने के इरादे से हथियार लेकर घूम रहा था।
नंदू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को रंगदारी के एक मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया। वह भारत से बाहर बताया गया है। यह एनबीडब्ल्यू 2023 में पुलिस स्टेशन मोहन गार्डन में दर्ज एक मामले में जारी किया गया था। नंदू के खिलाफ कई मामले हैं। आरोप है कि वह एक संगठित अपराध सिंडिकेट चला रहा है। इस मामले में आप के पूर्व विधायक नरेश बालियान को भी गिरफ्तार किया गया था।