Bihar Police: महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले थानेदार पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाने के एसएचओ शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। शशि रंजन पर अपने ही थाने में पदस्थापित महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया था।
जांच के लिए एसएसपी सुशील कुमार ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में ग्रामीण एसपी के अलावा एक महिला डीएसपी सीमा देवी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्व टू मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया था।अब इस मामले में टीम के दिए गए रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी शशि रंजन पर कार्रवाई की गई है।
यह था पूरा मामला
थानेदार पर बैड टच का गंभीर आरोप को लगाने वाली हत्था थाना में पदस्थापित महिला पुलिस कर्मी का उसके पति से भी पूर्व में अनबन हो चुका है और इसके बाद से ही वह अकेली रहती है। इसी बीच महिला सिपाही से थाने के बड़ा बाबू से काफी नजदीकी हो गई थी और ये फिर ये घटना सामने आई थी। इस मामले में उसने अपने वरीय अधिकारी से शिकायत की थी कि जब वह छुट्टी से अपने घर से लौट रही थी। इसी दौरान में वह सकरा स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरी तो थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से सकरा स्टेशन चले गए और थानेदार रास्ते में ही उसको बैड टच करने लगा।
आरोपी थानेदार के इस रवैये से तंग होकर महिला सिपाही कार से उतर गई और पैदल ही थाने तक पहुंची। आगे-आगे पैदल चल रही महिला सिपाही को मनाकर दुबारा कार में बैठाने के लिए थानेदार पीछे-पीछे गाड़ी लेकर चलते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा।जिस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी मनोज कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की बात भी अपने रिपोर्ट में लिखी थी। यही नहीं बल्कि थाने के कई पुलिस कर्मियों ने भी जांच अधिकारी को बताया था कि बड़ा बाबू कार से पीछे-पीछे आए थे और आगे आगे पैदल ही महिला सिपाही अपने थाने में पहुंची थी।