एमसीडी सदन की बैठक आज: 12 हजार कर्मचारियों के स्थायीकरण पर आप पेश कर सकती है बिल

एमसीडी सदन की बैठक आज: 12 हजार कर्मचारियों के स्थायीकरण पर आप पेश कर सकती है बिल

एमसीडी के सदन की मंगलवार को होने वाली बैठक हंगामेदार होने की संभावना है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से 12 हजार कर्मचारियों को स्थायी करने संबंध में बिल पेश किया जा सकता है।हालांकि, सदन में आम आदमी पार्टी की बहुमत की स्थिति में कमी के कारण बिल पारित करने में कई दिक्कतें आने की संभावना है।

विधानसभा चुनाव के दौरान आप के कई पार्षदों ने पार्टी बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद से निगम में सत्ता की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। इस तरह बैठक में दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ने की आशंका है।

सदन की बैठक में भाजपा के 116 व आप 133 पार्षद हैं। सदन में किसी भी प्रकार के बिल पास करने के लिए 50 प्रतिशत बहुमत चाहिए। आप पार्टी का दावा है कि उन्होंने 4500 कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों को पक्का किया है। वहीं, अब आप सरकार का कहना है कि जल्द से जल्द 12 हजार कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।

दिल्ली के लाखों मकान मालिकों को फायदा मिलेगा
एमसीडी की सदन की बैठक में मंगलवार को रिहायशी परिसरों का हाउस टैक्स माफ करने का एक महत्वपूर्ण बिल लाया लाएगा। यह बिल पास होने से दिल्ली के लाखों मकान मालिकों को फायदा मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य आम जनता को राहत देना और नगर निगम की प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना है।
एमसीडी सदन में हाउस टैक्स माफ करने का लाया जाएगा प्रस्ताव : आप
एमसीडी की आम आदमी पार्टी सरकार ने होली से पहले दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। सरकार ने फैसला लिया है कि जो लोग 2024-25 वित्तीय वर्ष का पूरा हाउस टैक्स समय पर जमा करेंगे, उनका पिछला बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा।

इसके अलावा आगामी 2025-26 वित्तीय वर्ष में 100 गज तक के मकानों और रिहायशी इलाकों में दुकानों का 100 प्रतिशत हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। वहीं, 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा। आप के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट्स को अब तक किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिल रही थी, लेकिन अब इनका भी 25 प्रतिशत हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। इस फैसले को 25 फरवरी को एमसीडी सदन में पारित किया जाएगा। यह योजना जल्द ही लागू होगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए लिया गया है और यह फैसला भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगा व टैक्स प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के मामले में भी आम आदमी पार्टी ने बड़ा काम किया है। मेयर महेश खिंची ने कहा कि पार्टी ने अपने सभी वादों को पूरा किया है। वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स भरने पर पिछले बकाया टैक्स को माफ किया जाएगा और साथ ही, रिहायशी इलाकों में चलने वाली दुकानों का कमर्शियल टैक्स भी माफ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *