मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा यूपी पुलिस में बंपर भर्ती: 90,200 पदों पर नई भर्तियां, जीआरपी में 2668 कर्मी तैनात होंगे
यूपी पुलिस भर्ती में बड़ा अपडेट, 90,200 नई भर्तियां जल्द
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को की कि वर्ष 2017 से अब तक यूपी पुलिस में 1.56 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 60,200 पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिनका प्रशिक्षण अगले एक महीने में शुरू होगा। इसके अलावा, 30,000 अन्य पदों पर भी जल्द भर्ती शुरू होने वाली है।
विशेष सुरक्षा बल और साइबर क्राइम थानों की स्थापना
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया गया है, जो मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा। इस फोर्स की छह वाहिनियों का भी गठन किया गया है। इसके साथ ही, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की भी स्थापना की गई है, जो राज्य में नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।
साइबर अपराधों से निपटने के लिए लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित की गई है। इसके अलावा, 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की स्थापना की गई है।
जीआरपी में 2668 पुलिस कर्मियों की तैनाती
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में 2668 पुलिस कर्मियों की नई तैनाती की जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने 215 उपनिरीक्षकों और 2453 मुख्य आरक्षियों एवं आरक्षियों के नामांकन के लिए पुलिस कमिश्नर और आईजी रेंज से सूची मांगी है।
डीजीपी ने यह निर्देश दिया है कि 47 वर्ष से कम आयु वाले कर्मियों को ही नामित किया जाए और दंडित कर्मियों, दिव्यांगों या वीआईपी सुरक्षा में लगे कर्मियों को इस लिस्ट में शामिल न किया जाए।
प्रदेश सरकार की इन नई भर्तियों से पुलिस बल की कार्यक्षमता और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।