Chhaava :घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई के आगे निकली, विजुअल इफेक्ट्स की हर तरफ खूब तारीफ

11_02_2025-chhaava_advance_booking_collection_23882302

अब जबकि महाराष्ट्र के दर्शकों के सामने भी ये धीरे धीरे साफ होता जा रहा है कि फिल्म ‘छावा’ में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ करोड़ रुपये की कमाई के आगे निकल जाना ये साबित करता दिखता है कि दर्शक अचरज भरी फिल्मों के लिए सिनेमाघर आने के लिए तैयार बैठे हैं। फिल्म ‘छावा’ के विजुअल इफेक्ट्स की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है और फिल्म में संभाजी का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल इसी के साथ उस इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, सनी देओल, प्रभास और श्रद्धा कपूर की गिनती होती रही है।

सात दिन में ही 219.25 करोड़

फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते यानी रिलीज के पहले सात दिन में ही 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार करके साल का पहला बड़ा हंगामा कर दिया। फिल्म को शिवाजी जयंती का खूब लाभ मिला और इसके बाद आए वीकएंड पर तो फिल्म ने गजब ही कर दिया। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार 23.50 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 44 करोड़ रुपये और रिलीज के दूसरे रविवार को 40 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में 326.75 करोड़ रुपये कमाने वाली निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ को लेकर विवाद भी हो रहे हैं। शोधार्थी अंकित जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के तथ्यों से काफी परे होने की बात लिखी है। उन्होंने शिवाजी और संभाजी के रिश्तों के बारे में फिल्म में ज्यादा कुछ न होने पर भी सवाल उठाए। लक्ष्मण उतेकर ने भी अब जाकर ये बात मानी है कि फिल्म में दिखाए गए कई तथ्य उनकी कल्पना से उपजे हैं। येसुबाई के वंशजों की तरफ से इस बारे में भेजे गए मानहानि के नोटिस के बाद उतेकर ने ये बात कही है।

दूसरे हफ्ते में भी शानदार

फिल्म का कलेक्शन रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार ही दिख रहा है। फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं नजर आ रही है। लेकिन फिल्म का 500 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, सच ये भी है कि जिस भी फिल्म ने हाल के दिनों में 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ है, वह फिल्म 500 करोड़ के पार जाने में भी सफल रही है। हिंदी में रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में अभी निर्देशक सुकुमार की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ 830.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नंबर वन पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *