मुरादाबाद कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन,हाईवे पर 26 फरवरी तक जीरो ट्रैफिक. जानें वैकल्पिक मार्ग
मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार रात 8 बजे से दिल्ली हाईवे पर पूरी तरह से जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा, जो 26 फरवरी की शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान हाईवे पर केवल कांवड़ियों और उनके वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य सभी प्रकार के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग:
- दिल्ली या मेरठ जाने वाले वाहन: मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ जाने वाले वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।
- रामपुर या बरेली जाने वाले भारी वाहन: अमरोहा से रामपुर और बरेली जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होते हुए रामपुर जाएंगे और इसी रास्ते से लौटेंगे।
- बिजनौर या हरिद्वार जाने वाले वाहन: काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा, शेरकोट, धामपुर, नहटौर के रास्ते से जाएंगे और इसी मार्ग से लौटेंगे।
- हल्के वाहनों का मार्ग: बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-9 का उपयोग करेंगे।
महाशिवरात्रि पर सुरक्षा कड़ी:
महाशिवरात्रि को देखते हुए चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जा रही है। साथ ही ऋणमुक्तेश्वर मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं।